आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के क्या-क्या फायदे हैं ?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
IPPB Aadhaar Service
अगर आप भी अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराना चाहते हो और आप के नजदीक कोई आधार सेंटर नहीं है और आप वहां पर नहीं जा सकते हो तो आप घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करा सकते हो हम बताएंगे इस ब्लॉग में आपको कि किस तरह आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के बहुत सारे फायदे हैं,
आजकल आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराना अनिवार्य हो चुका है क्योंकि आधार ईकेवाईसी की मदद से हर काम होने लगा है इस वजह से हमें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराना आवश्यक है लेकिन समस्या आ जाती है कि ना ही हमारे आस पास कोई आधार सेंटर है और है तो उसमें भीड़ बहुत होती है तो वहां पर नंबर नहीं आता है दो 2 दिन तक तो यह परेशानी हमें देनी पड़ती है,
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के फायदे कि हम में अगर कोई ऑनलाइन अकाउंट ओपन कराना है तो हम वीडियो केवाईसी की मदद से अकाउंट ओपन करा सकते हैं लेकिन उसके लिए हमारे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो हम ऑनलाइन नहीं अकाउंट खोल सकते हैं और ना ही हमारी वीडियो केवाईसी हो सकती है क्योंकि आधार कार्ड से ही ईकेवाईसी होती
है जिसके माध्यम से हमारी सारी डिटेल फैक्ट कल ली जाती है और हमारा ऑनलाइन अकाउंट ओपन हो जाता है, और यही नहीं क्योंकि आजकल फिंगरप्रिंट की जगह ईकेवाईसी की ज्यादा महत्व दिया जा रहा है क्योंकि फिंगरप्रिंट डिवाइस से बहुत सारे फ्रॉड हो जाते थे कोई भी सर्विस एक्टिव कर ली जाती थी हमारे काट पर जैसे अकाउंट ओपन करना है सिम चालू करना है लेकिन अब नहीं कर पाएंगे इसलिए हमारे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है
घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे कराए प्रोसेस क्या है ?
सबसे पहले हमें आपको गूगल में Indian Post Aadhar service search कर लेना है या https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx आप डायरेक्ट इस लिंक की मदद से पेज तक पहुंच सकते हैं डायरेक्ट आपको इसमें सही-सही अपनी सारी डिटेल फील कर देना है जैसे कि
India पोस्ट आधार नामांकन Update के लिए आवेदन कैसे करें
- First of All Visit India post Aadhaar Service
- Fill in your Name
- Fill Address
- Fill in the Pin Code
- Fill in mobile no.
- Fill in your Email id
- Select IPPB – Aadhaar Services
- Then Select Uidai Aadhaar Enrollment or Update from the List
- Click On Request OTP
- Enter OTP then Click on Confirm Service Request
- Your reference Number Will Be Generated
- Within one week Your Postman Will Contact you for IPPB Aadhaar Service Delivery
आवेदन को कैसे ट्रैक करें सबसे पहले आप स्टेप को follow Kare
- First of All Visit India post Aadhaar Service
- Click on track your request
- Enter Mobile Number or Reference Numbe
- Click on Fetch To Know Your Service Status.
अब आपका आवेदन सक्सेसफुल सबमिट हो चुका है हम आपके 5 दिन का वेट करना है यह बाद आपको कॉल किया डाकघर से कॉल आएगा आपके एड्रेस पर आने के लिए, आपका सबसे पहले बायोमेट्रिक करेंगे वह और आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कर देंगे ,
अगर आवेदन देने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं आता है तो क्या करें
सबसे पहले आपको इंडियन पोस्ट जो भी आपके नजदीक में है या फिर जो भी पोस्टमैन है उससे आप बात करें और फिर भी नहीं वह आते हैं आपके एड्रेस पर तो आप को , इंडियन पोस्ट हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके एक शिकायत दर्ज करानी है और एक , आधार हेल्पलाइन नंबर पर भी आपको एक शिकायत रिक्वेस्ट देनी होगी इसके बाद में आपका आधार अपडेट यह घर आकर कर देंगे आपको पहले 10 दिन तक का वेट करना होगा